15°C New York
December 27, 2025
मध्यप्रदेश

चालान कर लोगो को दी समझाइस

Aug 1, 2021

डिंडोरी/शहपुरा तहशीलदार शाहपुरा अमृत लाल धुर्वे,चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी के द्वारा बिछिया में जोरदार चलानी कारवाही की ,राजस्व और पुलिस दोनों ने मिलकर बिछिया में जमकर चलानी कार्यवाही की जिसमे 24 चालान से 2400 रुपए शुल्क बसूला गया साथ ही दोनों विभाग के द्वारा लोगो को मास्क लगाने ,सामाजिक दूरी के संबंध में बता कर जागरूक किया इसके अलावा चिट फंड जैसी कंपनियों से सावधान रहने व उनसे बचने के लिये भी जागरूक किया गया साथ हो लोगो को अपना नम्बर दे कर ऐसे लोगो के बारे में जानकारी देने कब लिये कहा।

डिंडोरी से चंद्रिका यादव का खास रिपोर्ट