15°C New York
July 1, 2025
छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश टैलेंट हंट शो का हुआ आयोजन
छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश टैलेंट हंट शो का हुआ आयोजन

CCN
Oct 21, 2021
CCN/डेस्क 
छिंदवाड़ा – आज छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश टैलेंट हंट शो का आयोजन हुआ जिसमें एक्टिंगएमॉडलिंगएडांसिंगएसिंगिंगएपोएट्री आदि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने छिंदवाड़ा के कोने कोने से हिस्सा लिए। मध्यप्रदेश टैलेंट हंट शो का ये 7वा ऑडिशन था अभी तक भोपालए इंदौरएमहूएग्वालियरए शिवपुरीए बैतूल में ऑडिशन हो चुका है सभी जगह पर भारी संख्या में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है । मध्यप्रदेश टैलेंट हंट शो के फाउंडर गुलाम हैदरए बृजेश मोहबे ने बताया यह इवेंट उन कलाकारों के लिए लाभदायक है जो पहले अनेक ऑडिशन दे चुके है विनर भी बन चुके है लेकिन उसके बाद भी कोई प्लेटफॉर्म नही मिल पाया मध्यप्रदेश टैलेंट हंट शो अगर कोई जीतता है तो उसे अनेक अवसर मिलेंगे आगे बढ़ने के लिए साथ ही जो प्रतिभागी जीत नही सके उनके लिए भी अनेक अवसर है जैसे. वेब सिरिसए सॉर्ट वीडियोए एल्बम सांग्सए म्यूजिक एल्बमएक्राइम सीरीज एवं अन्य प्लेटफॉर्म मध्यप्रदेश टैलेंट हंट शो मध्यप्रदेश के सभी जिले में होना है उसके बाद इसका फाइनल भोपाल में होगा।