15°C New York
January 29, 2026
जनजातीय सुरक्षा मंच के आवाहन पर वनवासी विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
मध्यप्रदेश

जनजातीय सुरक्षा मंच के आवाहन पर वनवासी विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

Oct 29, 2021

CCN/डिंडोरी बजाग

डिंडोरी/ बजाग तहसील में वनवासी विकास परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें धर्मांतरित के जनजातियों को अनुसूचित जनजाति सूची से हटाकर उन्हें दिऐं जाने वाले आरक्षण समाप्त करने व जनजातियों के नाम पर जो सुविधा व योजनाओं का लाभ जनजाति के नाम से ये लोग प्राप्त रहे हैं उन्हें बंद करने के उद्देश्य से आज यह ज्ञापन आज तहसील कार्यालय में सौंपा गया जिसके संदर्भ जानकारी देते हुए वनवासी विकास परिषद के विकासखण्ड प्रमुख जवाहर विश्वकर्मा ने बताया कि जनजाति समुदाय के साथ हो रहें इस प्रकार के अन्याय के विरोध में गत कई वर्षों से विरोध करते आ रहें और अनुचित तरीकें से जनजातिय भाईयों के आरक्षण का लाभ ये गैर जनजातिय समुदाय के लोग प्राप्त कर रहें हैं जिसके विरूद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही कर ऐसे लोगों कों जनजातिय समाज को मिलने वाले आरक्षण व सुविधाओं से पृथक किया जावें ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से शोभित मरावी, अखिलेश पटेरिया, देवीदीन परस्ते, दिगम्बर पाठक, सौरभ सोनी, लोकेश साहू आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें