15°C New York
December 6, 2025
मध्यप्रदेश

जबलपुर में फर्जी पत्रकार गिरोह की धरपकड़ में प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

Jul 31, 2021

जबलपुर। जबलपुर में फर्जी पत्रकार गिरोह की धरपकड़ में प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, आज फिर धरे गए पाँच फर्जी पत्रकार, कल चार फर्जी पत्रकारों की हुई थी गिरफ़्तारी
पत्रकारिता की आड़ मैं करते थे ब्लैकमेलिंग अंकित श्रीवास्तव उर्फ अन्ना ,बादल पटेल, कोमल पटेल, बबला थोराट, प्रेम सिंह लोधी गिरफ्तार, बीते दो दिनो में कुल 9 फ़र्ज़ी पत्रकार गिरफ़्तार, कल फ़र्ज़ी पत्रकार जे पी सिंह , संतोष जैन , अरुण गुप्ता और विवेक मिश्रा हुए थे गिरफ़्तार, बीते चार सालो से लगातार सक्रिय था गिरोह, SDM और तहसीलदार को हनी ट्रैप में फँसाने से लेकर गाँव के सरपंच से पैसे ऐठने तक का करते थे काम, नामी गिरामी न्यूज़ चैनल के हुबहू माइक आईडी बनाकर करते थे लोगों को ब्लैकमेल, हाल ही में इस फ़र्ज़ी गैंग ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने की करी थी कोशिश, मदन महल थाना पुलिस की कार्यवाही, मामले में लगातार सामने आ रहे फ़र्ज़ी गिरोह के सदस्यों के नाम।