संगठित होकर सामाजिक समस्याओं के खिलाफ संगठित होकर साझे संघर्ष का दिया संदेश।

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

 

डिंडोरी,संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस , सम्पूर्ण विश्व में एक साथ हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक पोशाक में आदिवासी दिवस मनाया जाता है, डिंडोरी एक आदिवासी बाहुल्य जिला है , विश्व आदिवासी दिवस पर सम्पूर्ण जिले में गांव गांव में आदिवासी दिवस की धूम रही, आदिवासी दिवस 2021 का थीम है leaving no one behind indigenous peoples and the call for a new social contract कोई भी पीछे ना छूटे आदिवासियों और समाज का यही आह्वान होना चाहिए, इसी थीम को बढ़ाते हुए जयस डिंडोरी की टीम जगह जगह पर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में आदिवासियों के हर समस्या के निदान हेतु साझे संघर्ष का संदेश दिया , साथ ही किसी भी संघर्ष के लिए शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए जोर दिया निकट भविष्य में जयस डिंडोरी द्वारा चालू की जाने वाली जिला मुख्यालय में सार्वजनिक लाइब्रेरी के लिए सहयोग सुझाव एवम समर्थन के लिए आह्वान किया जयस डिंडोरी अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम जी ने बताया कि हम डिंडोरी जिला मुख्यालय में शैक्षणिक संसाधनों एवम उत्कृष्ट पुस्तकों से परिपूर्ण लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी इससे डिंडोरी के विद्यार्थियों युवाओं समेत सभी वर्गों में बौद्धिक , सामाजिक,सांस्कृतिक , लोकतांत्रिक , राजनैतिक , और व्यवसायिक समझ निर्मित हो सके। ग्राम
सिंगारसत्ती में मरकाम जी ने जन समुदाय से वे आह्वान किया कि सरकार से हम सब मांग करे की मुफ्त में राशन दे या ना दें परन्तु मुफ्त और गुणवत्ता युक्त शिक्षा सभी को दे साथ ही समान शिक्षा को बढ़ावा देते हुए समान पाठ्य क्रम लागू करे।जयस डिंडोरी के टीम में प्रदेश सचिव डॉ. दिग्विजय मरावी जिला अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम चंद्रविजय महाविद्यालय प्रभारी सतपाल प्रधान,रामप्रकाश धुर्वे,लालू प्रसाद छांटा,राजेश वाटिया,पंकज टेकाम,नरसिंह धुर्वे,अनूप मरावी,नोहर धुर्वे,शिवराज,मुकेश,बिसन धुर्वे, सरपंच चद्रकली बाई,राम रतन मरावी उपसरपंच,जयस ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र धुर्वे,योगेश वालरे एवं जयस टीम बजाग के सभी युवा मौजूद रहे।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.