15°C New York
December 6, 2025
डस्ट से लदा डंफर पलटा हेल्पर की मौके पर हुई मौत
ताजा खबर मध्यप्रदेश

डस्ट से लदा डंफर पलटा हेल्पर की मौके पर हुई मौत

Feb 22, 2022

CCN,डिडोरी ,ब्यूरो रिपोर्ट

डिंडौरी। पुलिस चौकी अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनोरी में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य में डस्ट लेकर वन ग्राम उसरीघुण्डी जा रहा डंफर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन का हेल्पर प्रहलाद पिता सदाव्रत पट्टा 38 वर्ष निवासी मुड़िया रिजका जिला मंडला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा तैयार कर शव परीक्षण हेतु अमरपुर भेजा गया। जहां शव परीक्षण उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंपा गया।

पुलिस द्वारा प्रकरण क्रमांक 0/22 धारा 304 ए कायम कर जांच में लिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क के किनारे नाली निर्माण कार्य ठेकेदार अलोक गुप्ता द्वारा कराया जा रहा हैं। जो रेत की जगह में डस्ट का उपयोग कर रहा हैं। फिर भी संबंधित विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही हैं। जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।