15°C New York
December 27, 2025
डिंडौरी पुलिस के द्वारा सागर टोला चौराहे में काटे गए चालान………
ताजा खबर मध्यप्रदेश

डिंडौरी पुलिस के द्वारा सागर टोला चौराहे में काटे गए चालान………

Dec 16, 2021

CCN-डिडोरी, गाड़ासरई

डिंडोरी/गाड़ासरई , सागरटोला के मुख्य चौराहे में आज दिन बुधवार को शाम 5:00 बजे के लगभग थाना प्रभारी स्वाति शर्मा ने अपने पुलिस बल के साथ चलानी कार्रवाई की , जिसमें सभी छोटे बड़े वाहनों के कागजात चैक किए गए, जिसमे 13 वाहनों के कागजातों में कमी पाई गई , उनके चलान कर चार हजार रुपए वसूले गए, उसके साथ बिना मास्क के घूम रहे लोगो के भी चलान काटे गए, सागर टोला में अचानक लगी चेकिंग से लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया, लोग अपने वाहन यहां वहां छुपाते नजर आए, वही आने वाले बीमारी को देखते हुए स्वाति शर्मा व पुलिस बल के द्वारा लोगों को सतर्क रहने और मास्क लगाने हिदायत दी, और करोना के टीके लगवाने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया जिसमें बहुत से लोगों ने अपने टीके लगवाने का प्रमाण मोबाइल में दिए गए मैसेज को दिखा कर दिया , आज के इस चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी स्वाति शर्मा के साथ गाड़ासरई थाने का पुलिस बल मौजूद रहा