15°C New York
December 6, 2025
तालखमरा में भूतों के मेले पर रोक
छिंदवाड़ा

तालखमरा में भूतों के मेले पर रोक

Nov 3, 2021

CCN/CORNCITY

कोरोना की वजह से नवेगांव तालखमरा मेला इस बार भी नहीं लगेगा। एसडीओ पुलिस एसके सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते छिंदवाड़ा जिले में लागू धारा 144 के कारण तालखमरा गांव का भूतों का मेला नहीं लगेगा। मेला मालन माता मंदिर में भरता है।

छिन्दवाड़ा/ नवेगांव :- कोरोना की वजह से नवेगांव तालखमरा मेला इस बार भी नहीं लगेगा। एसडीओ पुलिस एसके सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते छिंदवाड़ा जिले में लागू धारा 144 के कारण तालखमरा गांव का भूतों का मेला नहीं लगेगा। मेला मालन माता मंदिर में भरता है।