थाना परिसर मे तनाव मुक्त कार्यक्रम का हुआ आयोजन
थाना परिसर मे तनाव मुक्त एवं ध्यान केंद्रित कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मैडिटेशन मे थाने के अलावा एसडीओपी ऑफिस और दोनों चौकी प्रभारी व वहां का बल शामिल दिखा
Santosh aamre : जुन्नारदेव :- पुलिस विभाग मे कार्यरत अधिकारी कर्मचारी अमूमन देखा गया है कार्य की अधिकता व अन्य विविध कारणों से तनाव युक्त रहते है*
*उन्हें तनाव से मुक्त रखने के लिए मानवीय दृष्ठिकोण से गृह विभाग ने एक से एक तरीके खोज रखे है उसी कड़ी मे म प्र पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे तनाव मुक्ति एवं ध्यान केंद्र का आयोजन पूरे प्रदेश स्तर पर आयोजित हो रहे है*
*आज प्रातः 10 बजे उसी कड़ी मे जुन्नारदेव थाना परिसर मे तनाव मुक्ति एवं ध्यान केंद्र का आयोजन बड़े स्तर पर आयोजित हुआ जिसे हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान के उदघोष के साथ संपन्न हुआ*
*इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे जुन्नारदेव प्रभारी एस डी ओ पी सुनील बरकडे जुन्नारदेव थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल उप थाना प्रभारी मुकेश डोंगरे
डुंगरिया चौकी प्रभारी अंजना मरावी उपनिरीक्षक मनोज चौधरी पूनम उईके थाना मुंशी थाने व चौकी के बल के अतिरिक्त एसडीओपी कार्यालय स्टॉफ शामिल था
सम्पूर्ण उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने तनाव मुक्ति एवं ध्यान केंद्र कार्यक्रम की सराहनीय की
