15°C New York
December 6, 2025
दमुआ नगर पालिका परिषद दमुआ ने फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
छिंदवाड़ा ताजा खबर

दमुआ नगर पालिका परिषद दमुआ ने फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

Dec 26, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

नगर पालिका परिषद दमुआ के अध्यक्ष सुभाष गुलबाके के कुशल संचालन, सी एम ओ  खंडेलकर के मार्गदर्शन में एवं परिषद की समस्त टीम और नगर निवासियों के सहयोग से परिषद ने आज स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में कचरा मुक्त शहर श्रेणी में 1 स्टार प्राप्त किया।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रमाण पत्र एवं 2500000 लाख रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय उपलब्धि पर समस्त नगर निवासियों की ओर से परिषद एवं पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

दमुआ से शेख मुंतजिर की रिपोर्ट…