15°C New York
December 6, 2025
देवी के दर्शन को उमड़ रही भीड़ ,
धर्म

देवी के दर्शन को उमड़ रही भीड़ ,

Oct 15, 2021

CCN/डिंडोरी गाड़ा सरई

 

डिंडोरी/गाड़ासरई , बजाग रोड के लालपुर के पण्डाल में एक साथ नो देवियों की स्थापना की गई है ,जिसे देखने लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है , पहली बार लोगो को लालपुर में एक साथ नो देवियों के दर्शन करने मिल रहे है , माँ शैलपुत्री भक्ति मण्डल सामिति लालपुर द्वारा यहाँ आयोजन किया जा रहा है, रोज सुबह शाम महाआरती में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे है, और बाजे गाजे के साथ महाआरती हो रही है,जिसका लोग आनंद उठा रहे है , वही भण्डारे का आयोजन भी समिति द्वारा किया जा रहा है , कल दशहरे के बाद शनिवार को सभी नो देवियों को ग्राम लालपुर से गाड़ासरई तक अंतिम दर्शन के लिए घुमाया जाएगा , और वापिस ग्राम सिंगारसत्ती की नदी में विसर्जन किया जाना है जिसकी तैयारी जोरशोर से समिति द्वारा की जा रही है, वही आज नवमी के अवसर में गाड़ासरई के सभी मंदिरों में सुबह से आठमाइ चढ़ाने लोग पहुँचे व सभी पंडालों में सामिति द्वारा पहले कन्याभोज कराया गया , फिर भण्डारे का आयोजन किया गया ,जिसमे ग्राम के लोगो से साथ आसपास के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया