15°C New York
December 27, 2025
देश के सर्वोच्च कमांडर को बाजार चौक अमरपुर में युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
ताजा खबर मध्यप्रदेश

देश के सर्वोच्च कमांडर को बाजार चौक अमरपुर में युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

Dec 12, 2021

CCN/डिंडोरी 

डिण्डौरी/जल, थल व नव सेना के देश के सर्वोच्च कमांडर जनरल सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हताहथ हुए समस्त सैन अधिकारियों को आज बाजार चौक अमरपुर में युवाओं ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित शोक सभा में युवाओं ने कहा कि यह हादसा
दुर्भाग्यपूर्ण है। देश इसे कभी नहीं भुला सकता है। इस दुर्घटना ने हमसे हमारा एक रणबांकुरा छीन लिया है। रितेश उसराठे ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे कितने भी राजनीतिक दल हो, चाहे सत्ता किसी की भी हो परन्तु भारतवर्ष के सच्चे संचालक सीमा पर डटे हमारे सिपाही ही है। जिनके सम्मान, स्वाभिमान और अभिमान के लिए सम्पूर्ण देश सदैव हाथ जोड़े खड़ा रहता है। जनरल बिपिन का निधन भारतवर्ष के लिए एक सदमे की तरह है जिससे उभरने में हमें समय लगेगा। मैं सम्पूर्ण अमरपुर के युवाओं की ओर से भारत मां के सपूत स्व. बिपिन रावत सहित शहीद हुए समस्त सदस्यों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अमरपुर के सैकड़ों युवाओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें गजेन्द्र ठाकुर,माखन साहू, जगदीश चंद्रोल,शेखर चंद्रोल,सैंकी चंद्रोल,शंकर लाल साहू, छोटे लाल यादव, मधुदीप उपाध्यक्ष, मनीष ठाकुर,विनय सोनी, रामनाथ उद्दे,रानू जयसवाल,तनु,मोन्टि, राजकुमार, आसिफ खान,शिवा, महेन्द्र साहू उपस्थित रहें।………..ब्योरो चंन्द्रका यादव