15°C New York
December 6, 2025
धूमधाम से हुए गणपति विसर्जन ,
प्रादेशिक

धूमधाम से हुए गणपति विसर्जन ,

Sep 20, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

गाड़ासरई , आज रविवार को गाड़ासरई में सिद्धि विनायक गणेश जी का विजर्जन बड़े धूमधाम से हुआ , सुबह सभी पंडालो के साथ घर घर विराजे गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ,फिर विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी गई , लोग अपने अपने वाहन से गणपति विसर्जन करने ग्राम मझियाखार की नर्मदा तट पहुँचे , नर्मदा घाट में बहुत सी गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुँची , और नर्मदा घाट में भारी भीड़ देखने को मिली ,भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था लगी हुई थी, विजर्जन सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक चला ,और आसपास के छेत्र के लोग अपने अपने गणेश जी को विजर्जन करने पहुँचे ,