15°C New York
December 27, 2025
नपा अध्यक्ष नाराज, सीएमओ ने भूमिपूजन किया निरस्त
छिंदवाड़ा ताजा खबर

नपा अध्यक्ष नाराज, सीएमओ ने भूमिपूजन किया निरस्त

Oct 12, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

विधायक निधि के विकास कार्यों के भूमिपूजन को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस के मैसेज से बवाल खड़ा हो गया।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने मैसेज में अपना नाम नहीं होने की बात पर कार्यक्रम में आने से मना कर दिया। आनन-फनन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजकुमार इवनाती ने कार्यक्रम ही निरस्त कर दिया। इससे कांग्रेस पार्षदों व कार्यकर्ताओं में रोष छा गया । उन्होंने विधायक नीलेश उईके की उपस्थिति में बिना अध्यक्ष के ही भूमिपूजन कर दिया।