नर्मदा किनारे पौधरोपण की होगी नियमित निगरानी

कलेक्टर ने अधिकारियो को सौंपा जिम्मेदारी

मनरेगा योजना से 50 ग्राम में हों रहा पौधारोपण

डिंडोरी /मनरेगा योजना अंतर्गत नर्मदा नदी के किनारे वाली 50 ग्राम पंचायतों में पौधारोपण का कार्यक्रम व कलेक्टर रत्नाकर झा ने पौधारोपण कार्य के निरीक्षण के लिए अपर कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत एसडीएम डिंडोरी शहपुरा को जिम्मेदारी सौंपी है जारी आदेश के मुताबिक कलेक्टर रत्नाकर झा प्रत्येक जनपद पंचायत की 2,2 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे अपर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ग्राम पंचायत,पथरकुचा,परसवाह शोभापुर ,गन्नागूडा ,मझियाखार,शुकुलपुरा सुन्हादादर ,कोड़ियां, गीधा, खरगहना, कारोपानी, जिला पंचायत सीईओ अंजू अरुण कुमार विश्वकर्मा ग्राम पंचायत मडियास, रुमामाल, उदरीमाल, डाण्डबिछिया घानाघाट, धुर्रा, देवरा ,सुबखार, औरई ,विदयपुर रमपुरी, खैरदा एसडीएम डिंडोरी महेश मंडलोई ग्राम पंचायत खन्नात,किरगी गारकामट्टा, बरनई, रुसा, पाटनगढ, मूसामुंण्डी ,मोहतरा, ईमलई,मुडियाकला,मुडियाख़ुद, चोरामाल, जुनवानी, घुसियामाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुरा काजल जावला ग्राम पंचायत मालपुरा ,राखीमाल, देवरी माल ,दूबामाल ,कलगी टोला, खम्हरिया, चौबीसा ,पड़रिया टोला ,कन्हारी, जैतपुरी, जरहानैझर, सारंगपुर रैयत, कोसमघाट, में किए गए पौधारोपण का निरीक्षण करेंगे

डिंडोरी से चंद्रिका यादव का खास रिपोर्ट?️?️?️

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.