15°C New York
January 30, 2026
नर्मदा नदी उफान पर,अलर्ट जारी
बड़ी खबर मध्यप्रदेश

नर्मदा नदी उफान पर,अलर्ट जारी

Jul 26, 2021

डिंडौरी,  :- जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते नर्मदा सहित अन्य सहायक नदियां उफान पर आ गई हैं। लगातार हो रही वर्षा से नर्मदा का जलस्तर खतरे की लकीर तक पहुंच चुका है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से आस पास के मंदिर डूब गए है। जिसका मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सावधानी बरतने हेतु मुनादी शुरू कर दी है। शनिवार को कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे और यातायात प्रभारी सूबेदार कुंवर सिंह नगर के सभी नर्मदा तट पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किनारों से पर्याप्त दूरी रखने, बच्चों को किनारे पर नहीं पहुंचने देने और नर्मदा किनारे की बसहटो को सावधान रहने की नसीहत दी है।इस दौरान नर्मदा पथ पर गश्त करते हुए बढ़ते जलस्तर के खतरे की भी मुनादी कराई गई है।

डिंडोरी :- चंद्रिका यादव , रिपोर्ट