15°C New York
December 27, 2025
निराश हितग्राहियों ने दिया धरना
छिंदवाड़ा

निराश हितग्राहियों ने दिया धरना

Aug 28, 2021

नगर में हितग्राहियों को आवास योजना की किस्त समय से नहीं मिल रही है। उनका मकान का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा :- प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किस्त की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता हितग्राहियों के साथ बुधवार को नगर पालिका पहुंचे व धरना दिया। बाद में ज्ञापन सौंपा गया। नगर में हितग्राहियों को आवास योजना की किस्त समय से नहीं मिल रही है। उनका मकान का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। बारिश के दिनों में परेशानी और बढ़ गई है। हितग्राहियों ने बताया कि पहले वे अपने कच्चे मकान में ही अच्छे से रहते थे लेकिन अब किराए के मकान में रहना पड़ रहा है । एक तो मकान का निर्माण अधूरा और हर महीने किराए देना उन्हें अखर रहा है।नगरपालिका के चक्कर काट रहे हैं पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। सभी हितग्राही किस्त की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने हितग्राहियों के साथ जाकर सीएमओ शशांक आर्मो को ज्ञापन सौंपा। हितग्राहियों को शेष किस्त जल्दी देने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।