15°C New York
December 6, 2025
नेताओं का जन्मदिन हो या आगमन खर्च उठाता है – नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा ताजा खबर बड़ी खबर

नेताओं का जन्मदिन हो या आगमन खर्च उठाता है – नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा

Dec 27, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

विगत कुछ महीनों से निगम में लाखों रुपए के बिल नेताओं के पुत्रों का एवं नेताओं के जन्मदिन या किसी बड़े नेता के आगमन के अवसर पर विज्ञापन एवं होर्डिंग के नाम पर नगर निगम से लगातार लाखों के बिल निकाले जा रहे हैं और इसका पूरा खर्च नगर पालिक निगम उठाता है जनता का पैसा निगम नेताओं और उनके चाहने वालों के विकास पर लग रहा है ।
ऐसे में निगम का विकास तो होने से रहा । आजकल नगर पालिक निगम में जोरो जोरो से फर्जी बिल का अंबार लगा है जिसमे निगम के बड़े अधिकारी के संरक्षण एवं बाबुओं की सांठगांठ से लाखो का फायदा पहुँचा कर अपनो के विकास में लगाया जा रहा है ।
नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में विज्ञापन के नाम पर लाखों रुपए की लूट हो रही है ।

CCN/ द्वारा पड़ताल की जा रही है जल्द ही ऐसे भ्रष्ट अधिकारी एवं बाबू के नाम उजागर किए जाएंगे ।