CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

 

डिण्डौरी – जिले के पत्रकरों ने जिला कलेक्टर के व्दारा एक पत्रकार को अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अपने चेंबर से बाहर निकालकर अपमानित किया गया हैं, जिसे लेकर पूरे जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हैं जिसे लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही का मांग किए हैं , ज्ञापन में लेख किया गया जो इस प्रकार से हैं, दिनांक 17 / 08 /2021 दिन मंगलवार को जब जिले के युवा पत्रकार दीपक ताम्रकार जिला ब्यूरो न्यूज़ 24 एक विशेष कवरेज के दौरान कलेक्टर के चेंबर में महात्वपूर्ण कवरेज कर रहे थे, उसी दौरान कलेक्टर डिंडोरी रत्नाकर झा ने उन्हें अपने तलक तेवर में बाहर जाने को कहा इसके अलावा पत्रकारिता पर लांछन लगाने का प्रयास भी किया जबकि इस दौरान चेंबर में पीड़ित महिला के अलावा क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम भी मौजूद थे , और उन्हीं के समक्ष कलेक्टर डिंडोरी समाज के चौथे स्तंभ की बधिया उधेड़ते हुए देखे गए जोकि वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं, की मीडिया कर्मी के साथ कलेक्टर डिंडोरी का यह व्यवहार निंदनीय हैं ,जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और समूचे डिंडोरी जिले के पत्रकार इस घटना की निंदा करते हैं कलेक्टर डिंडोरी की अमर्यादित भाषा शैली से स्पष्ट प्रतीत होता हैं कि राज्य सरकार का प्रशासन पर कोई जोर नहीं हैं, जिससे जिला प्रशासन बेलगाम हो चुका हैं इसके पहले भी इनके रहते पत्रकारों से दुर्व्यवहार की ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, कृपया महोदय उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने की दया करें ताकि पत्रकारों के साथ इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो अन्यथा की स्थिति में जिले के पत्रकार शासन प्रशासन की खबरों का बहिष्कार करने का बाध्य होंगे प्रतिलिपि में राजपाल महोदय जी मध्य प्रदेश, आयुक्त जनसंपर्क मध्यप्रदेश शासन भोपाल, कमीश्नर जबलपुर संभाग म.प्र. ज्ञापन सौपकर कार्यवाही का मांग किए हैं

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.