15°C New York
December 6, 2025
पांढुर्णा नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा त्यागपत्र
छिंदवाड़ा ताजा खबर

पांढुर्णा नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा त्यागपत्र

Sep 14, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाडा/पांढुर्णा:- नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गायधने और उनके साथ संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया युवा नगर अध्यक्ष हरीश गायधाने और पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष विश्वास कॉम्बे को त्यागपत्र सौंपा ।

नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गायधने ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारियों की नीतियों के चलते युवक काँग्रेसब के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं की समस्या के निराकरण को तवज्जो नहीं मिल रही है वही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पार्टी संगठन में पूछ परख नहीं होने से सभी निराश हैं और आपको बता दें कि पांढुर्ना के विधायक निलेश उइके जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं और उनके क्षेत्र में उनके एक नगर अध्यक्ष का इस्तीफा देना युवा कांग्रेस की कमजोर को दर्शाता है ।

दीनू डोंगरे की रिपोर्ट ..