पातालकोट ,छिंदी
संवाददाता, आकाश मँडराह
एकल ग्राम उत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में WEC सिलाई कोर्स का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया
पातालकोट/गुरुगोविंद जी जयंती दिवस के पावन अवसर पातालकोट छिंदी में एकल ग्राम उत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में WEC सिलाई कोर्स का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया है इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सम्मानीय डॉ ललन कुमार शर्मा जी राष्ट्रीय योजना प्रमुख एकल ग्राम उत्थान फाउंडेशन एवं केंद्रीय सह अभियान प्रमुख एकल अभियान* ने महिलाओं को शसक्तीकरण एवं स्वरोजगार से कैसे जोड़ सकते है।बताया तथा मुख्य अतिथि श्रीमान अरुण कपूर जी एकल अभियान संरक्षक पूर्व जिला अध्यक्ष सहकारी बैंक अपने आस पास वनोपज से आय प्राप्ति पर जोर दिया एवम गोपाल साहू संच समिति अध्यक्ष एकल अभियान WEC अध्यक्ष तामिया ने वताया की इससे इस पातालकोट को बहुत फायदा होगा महिलाएं आगे बढ़ेगी इससे पूर्व सेंट्रल जॉन प्रभारी श्री सुनील अग्रवाल जी ने इस क्षेत्र का अवलोकन किया । एवम विशेष अतिथि श्रीमति किरण बाजपईWEC तामिया प्रभारी महिलाओ के हाथों में एक स्वरोजगार का हुनर मिल रहा है महिलाओं को आत्मनिर्भर की बहुत बड़ी उपलब्धि होने जा रही है जो इस क्षेत्र में जरूरी थी।
श्री मॉर्कण्डे सूर्यवंशी जी कहा में इस संस्था को तनमन से सहयोग करूँगा। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री हजारी लाल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा WEC पातालकोट प्रभारी ने कहा कि हम इसको सुचारू रूप से चलाएंगे यह काम इस क्षेत्र में बहुत आवश्यक था।ग्रामोत्थान को धन्यवाद दिया एवं श्री दिलीप वाड़ीवा केंद्रीय सह योजना प्रमुख एवं पच्छिम जॉन प्रभारी एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने अपने एकल ग्रामोत्थान की संकल्पना में बताया कि इसका मूल उद्देश्य गो आधारित खेती एवम खेती आधारित ग्रामोद्योग जिससे गाँव को सुंदर बनाएंगे गॉव के लोगो को गाँव सुंदर व्यवस्था से रहने लायक बनायेगे जो स्वरोजगार आत्मनिर्भर होगा।अंत मे श्री सुनील धुर्वे जी ने सभी का आभार किया। श्री दयाशंकर डेहरिया संभाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख, एवं श्री दिलीप सेन जिला कुट्टुम प्रबन्ध आर एस एस ,रमेश गुजर्र, जगदीशपवार रामप्रसाद कमरे ,चन्द्र पाल पटेल गिरधारी लालधुर्वे ,श्रीमति पुष्पा साहू महिला समिति श्री ,श्री राजेन्द्र डेहरिया सदस्य बीरेंद्र ठाकुर हिमांशू दुर्गेश नन्दनी तथा समस्तसंच समिति, की उपस्थिति में कार्यक्रम समापन हुआ है।