CCN/कॉर्नसिटी
पानी को लेकर हुए विवाद में ठेकेदार के कर्मचारी ने एक किसान के पेट में चाकू घोंप दिया। पलटवाड़ा में छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। यहां किसान मनोज पटेल के कुंए से ठेकेदार और एक अन्य किसान मदन साहू पानी लेते हैं। रविवार सुबह कुएं से पानी लेने को लेकर ठेकेदार राममनोहर शर्मा और मदन साहू के बीच विवाद हुआ। ठेकेदार के कर्मचारी जगेत चंद्रवंशी ने सब्जी काटने वाले चाकू से मदन साहू पर हमला कर दिया ।
छिन्दवाड़ा/ शिवपुरी :- पानी को लेकर हुए विवाद में ठेकेदार के कर्मचारी ने एक किसान के पेट में चाकू घोंप दिया। उसे गंभीर हालत में नागपुर रैफर किया गया है। पलटवाड़ा में छात्रावास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां किसान मनोज पटेल के कुंए से ठेकेदार और एक अन्य किसान मदन साहू पानी लेते हैं। रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे कुएं से पानी लेने को लेकर ठेकेदार भमोडी निवासी राममनोहर शर्मा और मदन साहू के बीच विवाद हुआ। ठेकेदार के कर्मचारी जाटाछापर निवासी जगेत चंद्रवंशी ने सब्जी काटने वाले चाकू से मदन साहू पर हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोट आई। घायल को निजी वाहन से छिंदवाडा अस्पताल लाया गया जहां से उसे नागपुर रैफर कर दिया।