सावन के पावन माह में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिवमहापुराण कथा का दिव्य धार्मिक आयोजन
corn city chhindwara: श्रावण मेला हरिहर मिलन का भव्य और दिव्य आयोजन का यह आठवां वर्ष है आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भक्तों की सुविधा अनुसार दशहरा मैदान में आयोजित है समिति के युवा अध्यक्ष धनन्जय पारधे एवं कोषाध्यक्ष करण बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की यह आयोजन पँचमुखी हनुमानजी के संरक्षण में प्रतिवर्ष आयोजित होता हैं जिसको सन 2018 में स्व.पं.गौरीशंकर शर्मा जी जन कल्याण की भावना से इस आयोजन की नींव रखी उक्त आयोजन में अनगढ़ हनुमान मंदिर के महंत श्री नागेन्द्र ब्रम्हचारी जी का मार्गदर्शन प्रतिवर्ष प्राप्त होता हैं समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री अनंत धुर्वे जी एवं श्री दिनेश मालवी जी ने बताया कि नव दिवसीय आयोजन में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण महा-अभिषेक के साथ श्री शिव महापुराण की पावन कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पं. श्रवण कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से होगा जिसमे जनता यजमान भी बन सकती है ।संगीतमय शिवमहापुराण की कथा में झांकियो का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
समिति के मीडिया प्रभारी मुकुल रिन्दे ने आयोजन की जानकारी में बताया कि उपरोक्त आयोजन में भक्तों को बैठने की उत्तम ब्यबस्था की जाएगी । वाटर प्रूफ पण्डाल लगाया जाएगा बुजुर्गों के लिए चेयर कुर्सी आदि की ब्यबस्था की जाएगी।
समिति के सतानन्द पवार लक्ष्मण वर्मा, कमलेश खातरकर ,निशांत यदुवंशी, अविनाश यादव, लोकेश ठाकुर, नितिन ठाकरे, श्रीकांत शुक्ला, अर्पित दुवे, नवीन ठाकरे, अक्षय मोहोड़, सौरभ श्रीवास्तव, चंचलेश साहू, प्रथम चौकसे, संजय सोनी ,दिनेश विश्वकर्मा, संदीप चंदेल आदि सदस्यों ने जनता जनार्दन आयोजन की भव्य बनाने सहयोग एवं अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में उपस्थित होने की अपील की ।