छिन्दवाड़ा:- पूजा नेहरू महिला मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 15 अगस्त दिन रविवार को खिरका मोहल्ला छिंदवाडा़ में ध्वजारोहण किया एवं इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर प मुख्य रूप से पूजा नेहरू युवा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरोज कुशवाह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुये बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । इसके पश्चात बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर ंगंगाराम कुशवाह, ज्योति सिरोहिया, श्रीमती श्वेता, भाविनी, पूर्वांश एवं अन्य मंडल के सदस्य उपस्थित रहे ।