15°C New York
December 27, 2025
प्राथमिक शिक्षक नशे में धुत होकर पहुंचा बीईओ कार्यालय अमरपुर
प्रादेशिक

प्राथमिक शिक्षक नशे में धुत होकर पहुंचा बीईओ कार्यालय अमरपुर

Aug 14, 2021

डिंडोरी:- डिंडोरी जिले के विकास खंड अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला चंद्रगढ़ के शिक्षक इजीएस शिक्षक रामसिंह वर्ग 3 ने शराब के नशे में धुत होकर b.e.o. कार्यालय पहुंचा और घंटों बाबुओं से बहस करता रहा यह तक बाबुओं ने नशे में धुत शिक्षक को घंटों समझाइश देते रहे फिर भी किसी को नहीं समझा राष्ट्र निर्माता अपनी शाला परिसर तो क्या खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी बना रहा तमाशबीन दूसरे विभाग तो दूर जब शिक्षा विभाग ही शराब के नसों में अपने उच्चाधिकारियों को अपशब्द अमर्यादित शब्दों से गरजते नजर आएंगे तो देश का क्या होगा वैसे भी कल जश्न का दिन है