15°C New York
December 6, 2025
फर्जी ऑपरेटर नियुक्ति की उच्च स्तरीय जॉच की मॉग
मध्यप्रदेश

फर्जी ऑपरेटर नियुक्ति की उच्च स्तरीय जॉच की मॉग

Oct 14, 2021

बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिध्दकी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

CCN/डेस्क /डिंडौरी। बसपा जिला अध्यक्ष ने मो.असगर सिध्दकी ने आदिम जाति कल्याण विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की लगभग 200 लोगों की फर्जी नियुक्ति की जांच की मांग किया है। ज्ञापन उल्लेख किया है कि वर्ष 2019-20 में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा किया गया था जो कि लगभग 200 से अधिक लोगों की फर्जी नियुक्ति किया गया है ।

जिसकी जाच आज भी अधर में लटकी हुई है, इससे पहले भी बहुजन समाज पार्टी जिला डिण्डौरी के द्वारा कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया गया था, लेकिन आज तक कागजों में जांच के नाम पर फाईल बंद कर दी गई है । बसपा जिला अध्यक्ष ने दोबारा जांच कराने की मॉग किया है। बसपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि दलालों के साथ सांठ – गांठ कर लाखों रुपये प्रत्येक व्यक्तियों से लेने के भी जानकारी है। जिसकी उच्च स्तरीय जॉच कराने पर कई सफेदपोष दलालो के चेहरे से नाकाब हटने की संभवना हैं ।