15°C New York
December 6, 2025
बलराम सिंगोतिया पी.एच.डी. उपाधि से हुए सम्मानित
छिंदवाड़ा शिक्षा

बलराम सिंगोतिया पी.एच.डी. उपाधि से हुए सम्मानित

Oct 13, 2021

कॉर्न सिटी-CCN/

छिंदवाड़ा – बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा बलराम सिंगोतिया को उनके शोध कार्य छिंदवाड़ा जिले में फसल उत्पादन, उत्पादकता एवं फसल क्षेत्र के बदलते स्वरूप का आथिक अध्ययन छिंदवाड़ा जिले के विशेष संदर्भ में विषय पर डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी की उपाधि प्रदान की है । श्री सिंगोतिया ने अपना शोध कार्य उत्कृष्टता उच्च शिक्षा संस्थान भोपाल मेें कार्यरत अर्थशास्त्र विभााग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डाॅ. एच.बी. गुप्ता के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है । गौरतलब है कि श्री बलराम सिंगोतिया वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय सौंसर में प्राध्यापक पद पर पदस्थ हैं । इनकी प्रारंभिक शिक्षा गृह निवास हिर्री के सरकारी स्कूल में हुई है, इन्होनें उच्च शिक्षा शासकीय स्वशासी पी.जी. महाविद्यालय छिंदवाड़ा से पूर्ण की । तत्पश्चात देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर से एम. फिल की उपाधि अर्जित की है, इन्होनें अर्थशास्त्र विषय मंे पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ अध्ययन, अध्यापन कार्य को जारी रखते हुये यू.जी.सी. नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । अनेक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्र-पत्रिकाओं में भी इनके शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं । श्री सिंगोतिया की इस उपलब्धि पर सभी परिवारजन एवं इष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅं देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है । बलराम सिंगोतिया ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी सहित अनेक शिक्षाविद एवं गुरूजनों के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग एवं उचित मार्गदर्शन को दिया है जिसके कारण उन्होनें इस शोध कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण किया है ।