CCN/कॉर्नसिटी
छिंदवाडा :- आज स्थाननीय फवारा चौक में राष्ट्रीय बजरंग दल ने लियाकत नेहरू समझौते का पालन करते हुए बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं,मठ मंदिरों की सुरक्षा हेतु बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया आज जिसप्रकार से हिंदुओ पर उनकी संपत्ति मठ मंदिरों पर बांग्लादेश में हमले हो रहे है। बह निंदनीय है। कट्टर पंथियों की इस कायराना हरकत से सकल हिंदू जनमानस अक्रोशित है। इसी संदर्भ में आज राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से प्रधान मंत्री जी को इस मामले में दखल देते हुए।भारतीय सेना को बांग्लादेश भेजने की विनम्र अपील की गई।उपस्थित कार्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू जूनागर राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त अध्यक्ष शिव उषरेठेजी गोरीसंकर भालावी जी संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत जिला उपाध्याझ अध्यक्ष नीटू मालिया महानगर अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा नगर मंत्री अजय विश्वकर्मा जिला सह मंत्री प्रदीप बुनकर अभिषेक बाहर कर जी जिला मंत्री विकास मराठा जी चांद प्रखंड महामंत्री राष्ट्रीय छात्र परिषद नगर अध्यक्ष ऋषभ मालवीय उपाध्यक्ष आयुष पाल गोरक्षा परिषद नगर अध्यक्ष जयेश राजपूत उभेगांव ब्लॉक अध्यक्ष ओम नारायण साहू जी अंकुश कुशमैया नितिन सिंगारे शैलेंद्र उइके मोहित साहू तथा राजपाल जी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।