15°C New York
December 6, 2025
बाल दिवस के अवसर पर घोरके कोचिंग क्लासेस जाम में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन ।
छिंदवाड़ा

बाल दिवस के अवसर पर घोरके कोचिंग क्लासेस जाम में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन ।

Nov 15, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाडा :- बाल दिवस के अवसर पर घोरके कोचिंग क्लासेस जाम में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने साइंस के प्रोजेक्ट पर कार्य किया और अंकित घोरके सर ओर गौरव घोरके सर ने ‌ मार्गदर्शन किया छोटे से गांव में बच्चो के विज्ञान के प्रति रुचि ओर शिक्षकों के समपर्ण की मिसाल बना है ये जाम गांव हर साल वार्षिक रिजल्ट में सभी छात्र छात्रायें प्रथम श्रेणी में आते है जिसका श्रेय बच्चो एवम शिक्षकों की मेहनत को जाता है इसी सफलताओ के साथ कोचिंग संचालक ने सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।