CCN/डिंडोरी गाड़ासरई

गाड़ासरई , आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडासरई के नेतृत्व में सर्वप्रथम सुनियामार परम सम्मानीय केहर मरावी श्री शंभू सिंह कुशराम श्री उमाशंकर सिंह राम श्रीमती लक्ष्मी बाई ठाकुर अमोल सिंह पट्टा शुकुलपुरा के पूर्व सरपंच शिवकुमार संतराम नागेश देवेंद्र सोनवानी सुल्तान सिद्धकी सुमन भाई सैयाम श्रीमती संतोष साहू महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा धुर्वे कांग्रेस नेत्री जयस अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम इन सभी का सम्मान करते हुए आदिवासी दिवस मनाया गया सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमाकांत साहू ने कहा आदिवासी समाज एक ईमानदार समाज है और यह सीधे प्रकृति से जुड़ा हुआ है एवं आजादी की लड़ाई में देश को इस समाज में कितने वीर सपूत दे हैं महाराजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह अंग्रेजों के सामने तोप से बांध के उड़ा उड़ा दिया गया था उससे पहले उनसे कहा गया था कि आप माफी मांग ले तो आपको माफ कर दिया जाएगा लेकिन देश के लिए देश की शान बढ़ाने के लिए उन्होंने माफी नहीं रानी दुर्गावती दुर्गावती अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए आदिवासी समाज एकता ऐसा समाज है जहां दहेज प्रथा नहीं

चलती और ऐसे समाज के बीच में हम सभी रहते हैं और मुझे गर्व है कि मैं ऐसे समाज के बीच में रहता हूं कार्यक्रम के पश्चात सुनाहादादर में श्याम सिंह परस्ते पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा बाई आयाम एवं वहां के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया एवं उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम के सुपुत्र नमः शिवाय मरकाम ने संबोधित किया संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज मध्य प्रदेश की सरकार आदिवासी दिवस के लिए 1 दिन का अवकाश भी नहीं दे सकती जबकि कांग्रेस की सरकार थी तो 1 दिन का अवकाश एवं प्रत्येक ब्लॉकों में एक ₹100000 की राशि आदिवासी दिवस मनाने के लिए प्रदान की जाती थी साथ ही आज मेरे पिताजी भोपाल में गांधी जी की प्रतिमा के सामने आदिवासी भाइयों के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं इस कारण से मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में आप लोगों के बीच में भेजा गया है मैं अपने परिवार के बीच में पहुंचकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं मेरे लिए यह बहुत यादगार पल है जो कि मैं जहां भी चले जाओ जितना भी बड़ा हो जाऊं इन्हें कभी नहीं भूल सकता क्योंकि मेरे आप अपने हो और आप अपनों के बीच में आने का अवसर और बोलने का

अवसर आप लोगों ने प्रदान किया है जिसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं इसके पश्चात श्री नमः शिवाय मरकाम एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमाकांत साहू ग्राम पंचायत बरसोट जाकर विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें समाजसेवी एवं डॉ मानसिंह करपेति जी का एवं कॉलेज के लिए जमीन दान देने वाले जय सिंह धुर्वे को सम्मानित करते हुए सभी ग्राम वासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी उक्त कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की सम्माननीय जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष साहू ने भी संबोधित किया एवं उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य से यह पल आया है कि हम सभी मिलकर के विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं हम सभी को अपनों से बड़ों का मार्गदर्शन ले करके अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के संगठन सचिव अजय साहू युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित परस्ते युवा कांग्रेस के विधानसभा सचिव अमन साहू एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सनी साहू कबड्डी प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अजय साहू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स क्लब को बधाइयां दी कमेंट्री का दायित्व संतोष कुमार पूसाम एक शंभू बनवासी ने निभाया वही ग्राम पंचायत गड़ासराई में बजाग विकासखंड के शिक्षा अधिकारी धनेश कुमार परस्ते जी को सम्मानित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाढ़ासराई में पदस्थ चंद्रशेखर टेकाम जी को भी सम्मानित किया गया है, वही सागर टोला के महाराजा शंकर शाह कुँवर रघुनाथ शाह चौक में आदिवासी समाज के लोगो ने मिलकर अपने इष्ट देव की पूजा की व अपने समाज की एकता के सम्बंध में अपने अपने विचार रखे, और एक दूसरे को तिलक वन्दन कर आदिवासी दिवस की बधाई दी ,

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.