15°C New York
December 27, 2025
बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत से घटनास्थल में ही एक व्यक्ति का मौत
ताजा खबर मध्यप्रदेश

बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत से घटनास्थल में ही एक व्यक्ति का मौत

Nov 10, 2021

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/बोलेरो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटना स्थल मे ही मौत होगई है ।
वही मोटर साइकिल चालक के साथ मे पीछे बैठे दो महिलाओं को गंभीर चोट आई है ।
घायलो को108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय । मे इलाज के लिये रीफर किया गया है यह घटना गाडा़सरई थाना क्षेत्र के ग्राम भुसण्डा गाँव की है बोलेरो सैलवार रोड़ से गोरखपुर की ओर जा रहा था और मोटरसाइकिल गोरखपुर से। सैलवार की ओर आ रहा था तभी अचानक भुसण्डा गांव में।
आमने सामने भिडंत हो गई है।
घटना के बाद बोलेरो मे बैठे एक महिला के हाथ भी फैक्चर होने की खबर है।
मोटर सायकिल मे बैठे सभी पीडित ग्राम संचरा बिजौर थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर की बाताया गया
और बोलेरो ग्राम विक्रमपुर बजाग शंकर सोनी नाम के व्यक्ति के बताया गया है ।
गाड़ासरई पुलिस घटना स्थल मे पहुंच कर मामले की जाँच मे जुटी है।