CCN/कॉर्नसिटी
छिंदवाड़ा – भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शक्ति डोले के नेतृत्व में आज निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर माॅग की है कि वर्ष 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री मा. कमलनाथ जी द्वारा छिंदवाड़ा में स्मार्ट सिटी के लिये 45 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी । परंतु नगर में अब तक स्मार्ट सिटी का काम कहीं नहीं दिख रहा है, और जो कार्य हुये भी हैं तो घटिया एवं शासन के मापदण्ड के अनुसार नहीं किये गये हैं । डोले ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों ने निगम के इंजीनियर और अधिकारियों से सांठ-गांठ कर स्मार्ट सिटी के नाम पर स्वीकृत 45 करोड़ रूपये की राशि की बंटरवांट की है । उन्होनें स्मार्ट सिटी के नाम पर हुये भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराकर इसमें दोषी ठेकेदार, इंजीनियर एवं अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शक्ति डोले, ब्लाक अध्यक्ष बबलू बैस, मुकेश नागले, छोटू अहरवार, आकाश वर्मा, सुमित ठाकुर, रोहित वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मजदूर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शक्ति डोले ने स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के निष्पक्ष जांच कराने की बात रखी है और साथ ही चेतावनी दी है कि निगम द्वारा इंजीनियर एवं अधिकारी ठेकेदारों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो आने वाले समय में निगम का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।