“मरे नहीं, हम जिंदा हैं”: वोटर लिस्ट से नाम कटवाने
“मरे नहीं, हम जिंदा हैं”: वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की साजिश के खिलाफ भड़के ग्रामीण।
Santosh aamre ।जुन्नारदेव। ग्राम पंचायत बिलावरकला के ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुँचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार व थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राजनैतिक द्वेष के चलते गांव के 21 जीवित व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 9 जनवरी 2026 को कुछ स्थानीय राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (SDO) के समक्ष एक सूची प्रस्तुत की गई थी। इस सूची में ग्राम बिलावरकला के 21 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरी तरह से मनमानी और द्वेषपूर्ण कार्रवाई है।
सिर्फ एक व्यक्ति की हुई है मृत्यु
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि दी गई सूची में शामिल 21 लोगों में से केवल एक व्यक्ति (दिनेश नर्रे) की मृत्यु हुई है। शेष सभी 20 व्यक्ति जीवित हैं और वर्तमान में ग्राम बिलावरकला में ही निवास कर रहे हैं। इन सभी के पास आधार कार्ड, समग्र आईडी, वोटर कार्ड और राशन कार्ड जैसे वैध दस्तावेज मौजूद हैं।
दंडात्मक कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि:
• गलत जानकारी देकर नाम कटवाने का आवेदन देने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
• नाम हटाने के लिए दिए गए उस फर्जी आवेदन को तत्काल निरस्त किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से बिजेंद्र उइके, लक्ष्मण अमरे, लता अमरे, सुनील अमरे सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
