महापौर अर्बन सर्विसेस ऐप का किया शुभारंभ
महापौर विक्रम अहके ने अर्बन सर्विसेस ऐप का किया शुभारंभ
शहरवासियों को नगर निगम से जोड़ने की दिशा में एक और कदम
chhindwara :नगर निगम सभागार में बुधवार को महापौर विक्रम अहके ने शहर के आम नागरिकों और नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से अर्बन सर्विसेस ऐप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुक्त सी.पी. राय, सभापति,वार्डों के पार्षद, निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अमृता स्व सहायता समूह के सहयोग से इस नवाचार को प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से शहरवासी अब अपने घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में टॉयलेट एवं फ्लोर क्लीनिंग जैसी सफाई सेवाएं किफायती दरों पर ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।
अर्बन सर्विसेस ऐप के माध्यम से प्रारंभिक चरण में मुख्य रूप से टॉयलेट एवं फ्लोर क्लीनिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। भविष्य में नागरिकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इसमें कार्पेट क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिशियन सहित अन्य शहरी सेवाएं भी जोड़ी जाएंगी।
ऐप के माध्यम से नागरिकों को बेहतर, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी और शहर की स्वच्छता व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी
