15°C New York
December 7, 2025
महिलाओं को किया गया गैस कनेक्शन वितरित
मध्यप्रदेश

महिलाओं को किया गया गैस कनेक्शन वितरित

Oct 30, 2021

CCN/डिंडोरी ,बजाग

 

डिंडोरी/बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सरवाही में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के तहत ग्राम की ग्रहणीओ को भारत पेट्रोलियम की एचपी एलपीजी गैस का सरपंच के द्वारा वितरण किया गया गैस कनेक्शन पाकर ग्राम की महिलाओं ने खुशी जाहिर की इस दौरान कुल 20 हितग्राहियों को घरेलू गैस वितरित की गई हितग्राही मीरा बाई पति राम प्रसाद धनिया बाई पति यशवंत हेमवती बाई पति चमरू मिथिलेश टांडिया पति गणेश टांडिया आदि को कनेक्शन बांटे गए इस विषय में ग्राम पंचायत के सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया इसके पूर्व ग्राम में लगभग 300 कनेक्शन बांटे जा चुके हैं और अभी 40 से 45 कनेक्शन बांटे जाना प्रस्तावित है कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमार सैयाम उपसरपंच अशोक मलगाम राजू दास लोरिया प्रसाद दास टांडिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे