15°C New York
July 1, 2025
माझी मछुआ संघ एवं रसोईया संघ द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ताजा खबर मध्यप्रदेश

माझी मछुआ संघ एवं रसोईया संघ द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

CCN
Feb 23, 2022

CCN,डिडोरी, ब्यूरो चंद्रिका यादव का रिपोर्ट

डिडोरी/ डिंडोरी जिले की मांझी मछुआ संघ एवं रसोईया संघ एवं भारतीय मजदूर संघ द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन बताया जाता है कि 53 सूत्रीय मांगों को लेकर मांझी मछुआ संघ एवं रसोईया संघ जो 2000 में महीने भर मध्यान भोजन पकाते हैं अपने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर 2000 की जगह 15000 की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बताया जाता है कि पंचायत – सचिवों के लिए सातवां वेतनमान लागू किया जाए एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जा बे ग्राम पंचायत में कार्यरत रोजगार सहायकों का नियमितीकरण किया जावे एवं समस्त विभाग निगम एवं मंडल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित किया जाबे एवं महिला बाल विकास विभाग की ईसीसी पद पर कार्यरत 490 समन्वयको को निर्णययाअनुसार कार्य पर रखा जाए एवं भारतीय मजदूर संघ द्वारा कलेक्ट्रेट डिंडोरी में भी ज्ञापन सौंपा गया बताया जाता है कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत समस्त विभागों निगम मंडल एवं कंपनी की संविदा कर्मचारी को नियमित किया जावे ऐसे ही सभी संघों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर 53 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।