15°C New York
December 24, 2025
Chhindwara Madhaya Pradesh

मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा मॉडल एवं चार्ट प्रदर्शनी

Dec 24, 2025

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा मॉडल एवं चार्ट प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

chhindwara: कलेक्टर  हरेंद्र नारायन के मुख्य आतिथ्य में आज छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा मॉडल एवं चार्ट प्रदर्शनी तथा पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज के रजा ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा माइक्रोबायोलॉजी विषय की व्यवहारिक समझ को विकसित करना था।

      प्रदर्शनी में द्वितीय एमबीबीएस के विद्यार्थियों द्वारा माइक्रोबायोलॉजी विषय अंतर्गत वायरोलॉजी, बैक्टीरियोलॉजी, जनरल माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, पैरासाइटोलॉजी एवं माइकोलॉजी से संबंधित आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडल तथा चार्ट प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विषयवस्तु को सरल, प्रभावी एवं वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा मॉडलों का मूल्यांकन उनकी नवीनता, प्रस्तुति, स्पष्टता एवं विषय की समझ के आधार पर किया गया।

      इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री नारायन ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर सीखने, कड़ी मेहनत, ईमानदारी एवं निरंतरता के साथ अपनी मेडिकल शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।

      यह कार्यक्रम माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीवन शेट्टी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूर्ति त्रिपाठी, सह प्राध्यापक तथा डॉ. हिमांशु सिंह, डेमोंस्ट्रेटर माइक्रोबायोलॉजी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. नितिन गोसेवाडे, सह प्राध्यापक फिजियोलॉजी, डॉ. प्रतिमा वर्मा एवं डॉ. आशीष अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक माइक्रोबायोलॉजी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रयोगशाला तकनीशियन सुश्री पूजा पाटीदार, श्री मुकेश मुंजालदा, श्री सैयद राशिद अली, श्री सत्येंद्र उइके एवं श्री रितेंद्र सोनी का विशेष योगदान रहा।