बुधवार को कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक)

CCN, डिंडोरी ,ब्यूरो रिपोर्ट

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिला उप पंजीयक डिंडौरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस विभागीय कार्याें में लापरवाही बतरने के कारण दिया जा रहा है। उप पंजीयक को नोटिस का उत्तर समय-सीमा में संतोषजनक रूप में प्रस्तुत करना होगा। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेष मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, जिला कोषालय अधिकारी एम.एस. बघेल, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

झा ने प्रधानंमत्री उज्जवला योजना से सभी हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को विषेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से प्रत्येक हितग्राहियों को गैस-चूल्हा का वितरण करने को कहा। झा ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि प्रत्येक नागरिक का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। जिससे आयुष्मान कार्डधारक 5 लाख रूपए तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सके। उन्होंने प्रत्येक हितग्राही को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताने को कहा। विद्यालयों और आंगनाबाड़ी केन्द्रों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने इसी प्रकार से खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने खाद्यान्न उपभोक्ताओं को नियमित रूप से खाद्यान्न का वितरण करने के निर्देष दिए। राजस्व अधिकारियों को उचित मूल्य की दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा। कि किसी भी सेल्समैन के पास दो से अधिक उचित मूल्य की दुकानों का प्रभार नहीं रहेगा। खाद्यान्न विभाग उक्त निर्देषों का कड़ाई से पालन करें। इसी प्रकार से विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के खाद्यान्न का नियमित रूप से उठाव करने के निर्देष दिए। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों में संचालित पीएसओ मषीनों को संचार सुविधाओं से जोडने के निर्देष दिए।

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही संतुष्टिपूर्वक दर्ज करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण के लिए मैदानी अमले को भी जिम्मेदारी सौंपी जाए। जिला एवं जनपद स्तरीय कार्यालयों में आने वाले व्यक्तियों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। जिससे कार्यालयों में आने वाले व्यक्ति आराम से बैठ सके। उन्होंने सभी कार्यालयों में पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। शहरी क्षेत्र में होने वाले कार्यालय या भवन निर्माण में पार्किंग व्यवस्था रखने को कहा। जिससे आवागमन बाधित न हो। आंगनबाडी केन्द्रों एवं विद्यालयों में पानी की टंकी, नल कनेक्षन, विद्युत कनेक्षन, वाॅषबेसिन, टाॅयलेट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों एवं विद्यालयों की संपत्ति की सुरक्षा भी की जाए। जिले में जर्जर हो चुके विद्यालय भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके कक्ष में विद्यार्थियों से अध्यापन कार्य न कराया जाए। जर्जर हो चुके भवनों के निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.