15°C New York
December 6, 2025
रमेश बेले बने इंडियन कांग्रेस बिग्रेड के जिला अध्यक्ष
छिंदवाड़ा

रमेश बेले बने इंडियन कांग्रेस बिग्रेड के जिला अध्यक्ष

Aug 17, 2021
छिंदवाड़ा – इंडियन कांग्रेस बिग्रेड मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अतरलाल सोलंकी द्वारा संपूर्ण प्रदेश में कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है, और उन्होनें अपनी कार्यकारिणी विस्तार के क्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुये .
कमलनाथ ,नकुलनाथ  के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. विपिन सिंह राजावत की अनुशंसा पर एवं जिलाध्यक्ष विश्वनाथ  ओक्टे की सहमति से श्री रमेश बेले को छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की है । ज्ञात हो कि संगठन को मजबूत करने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ,  राहुल गांधी  के संदेश को आमजन तक पहुॅचाकर पार्टी को मजबूत करने हेतु इस बिग्रेड का किया गया है । श्री बेले ने अपनी नियुक्ति पर  कमलनाथ नकुलनाथ,  ठा. विपिन सिंह राजावत, अतरलाल सोलंकीएवं विश्वनाथ ओक्टे  के प्रति आभार व्यक्त किया है । बेले की नियुक्ति पर इनके शुभचिन्तकों अनिल इंगले, शेषराव उइके. मो. अली, गौरी अली, पंकज उमप, दर्शनलाल डेहरिया, नरेश इवनाती, अमित जोशी, रामदयाल पवार, सुनील धुर्वे, अनिल मालवीय, दयानंद डेहरिया सहित अन्य मित्रगणों ने बधाई प्रेषित की है ।