CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/अमरपुर,जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जलेगांव में रेत से भरा डंम्फर को नायब तहसीलदार अमरपुर नीलम श्रीवास के द्वारा पकड़ा गया जहां कलेक्टर साहब के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण के दौरान दिवारी से वापसी में जलेगांव मैं रेत से भरा डंफर माइनिंग विभाग के कर्मचारी के द्वारा सर्चिंग के दौरान ओवरलोडिंग के कारण नायब तहसीलदार द्वारा पकड़ा गया तो,वही ठेकेदार के कर्मचारी राजू खान के द्वारा महिला अधिकारी नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास से अभद्रता की गई बताया जाता है कि राजस्व पुलिस जनपद एवं स्वास्थ्य विभाग उनके समक्ष नायब तहसीलदार को धमकाते हुए बोला गया कि मैं कलेक्टर से बात कर आपको दूसरी जगह रिलीफ करा दूंगा एवं सस्पेंड करा दूंगा तो कहीं ना कहीं रेत ठेकेदार के गुर्गों का हौसला बुलंद बताया जाता है कि माइनिंग विभाग से उज्जवल पतले खनिज निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि रेत से भरा डंम्फर ओवरलोड 11, 43 घन मीटर रेत भरी है इसके उपरांत ही नायब तहसीलदार द्वारा कार्रवाई की गई चालक फरार इसके बाद चालक से ही गाड़ी को पुलिस चौकी अमरपुर मैं खड़ी की गई बताया जाता है कि वहां मौजूद जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं माइनिंग अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष नायब तहसीलदार को धमकाते हुए गलत पेश हुए जहां पर पुलिस प्रशासन भी नाकाम नजर आई अब देखना होगा शासन प्रशासन द्वारा इस पर क्या कार्यवाही करता है
इनका कहना है कलेक्टर साहब के निर्देशानुसार कोविड-19 टीका के दौरान दिवारी गए हुए थे वहां से वापसी में जले गांव में रेत से भरा ओवरलोड डंपर को रोका गया तो वही राजू खान के द्वारा अब्द शब्दों का उपयोग किया गया नीलम श्रीवास नायब तहसीलदार अमरपुर
इनका कहना है मैं मौके पर मौजूद था जहां पर रेत ठेकेदार के कर्मचारी राजू खान के द्वारा तहसीलदार मैडम से अभद्रता की गई समझा दी गई लेकिन रेत ठेकेदार के कर्मचारी नहीं माना