15°C New York
January 28, 2026
लावारिस मिठाई का कहर:मृतकों की संख्या हुई दो
Chhindwara Latest News Madhaya Pradesh

लावारिस मिठाई का कहर:मृतकों की संख्या हुई दो

Jan 15, 2026

लावारिस मिठाई का कहर: अस्पताल में भर्ती एक और बुजुर्ग ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई दो

Santosh aamre । corn city जुन्नारदेव- रहस्यमयी लावारिस मिठाई के सेवन से बीमार हुए लोगों में से एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान 75 वर्षीय बुजुर्ग सुंदरलाल कथूरिया ने दम तोड़ दिया, जिससे इस घटना में मरने वालों का आंकड़ा अब दो पहुंच गया है। अज्ञात मिठाई का यह बैग इलाके में अब भी एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लावारिस मिली मिठाई खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। इनमें से एक पीड़ित की मौत पहले ही हो चुकी थी। 75 वर्षीय बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, और तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के को जिला अस्पताल में उपचाररत 75 वर्षीय बुजुर्ग सुंदरलाल कथूरिया की भी मृत्यु हो चुकी है.

इस मामले में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि क्या तामिया मार्ग पर मिली यह मिठाई के डब्बे वाली लावारिस थैली किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किसी विशेष मकसद से रखी गई थी। अब ऐसा माना जा रहा है कि यह मामले में कोई विशेष योजना या साजिश के तहत इस तरह का घटना को अंजाम दिया गया हो ? इस मामले में यह भी महत्वपूर्ण है कि डब्बे में पाई गई मिठाई का विनिर्माण या विक्रय इस क्षेत्र में आम तौर पर नहीं किया जाता है। यदि इस मामले में कोई साजिश है तो फिर इसका यह भी कारण है की थैली और मिठाई के डब्बे और थैली पर किसी प्रतिष्ठान का नाम अंकित ना होना भी साजिश की ओर इंगित कर रहा है। माना जा रहा है कि यह मिठाई किसी अन्य दूसरे शहर के अन्यत्र बाजार से लाकर मकसद विशेष से रखी जा सकती है। जिस स्थान पर यह सब्जी, नमकीन एवं मिठाई के डब्बे वाली थैली रखी गई थी, यहीं से तामिया व पेंच मार्ग पर स्थित गांव जाने हेतु यात्री वाहन भी खड़े होते हैं। ऐसे कई बिंदु है जिसका खुलासा आने वाले दिनों में खासा अहम होगा।

इनका कहना है….

“लावारिस मिठाई के मामले में यह बुजुर्ग की दूसरी मौत हो जाने के बाद मर्ग कायम किया गया है। इस मामले में दर्ज मामले के हिसाब से विवेचना प्रारंभ कर दी गई है”

  • राकेश सिंह बघेल, नगर निरीक्षक, थाना- जुन्नारदेव