15°C New York
May 9, 2025
खेल मध्यप्रदेश

विजेता ईगल स्पोर्ट्स क्लब शाहपुर एवं उपविजेता खाम्ही

CCN
Feb 24, 2022

CCN/डिडोरी, ब्यूरो रिपोर्ट

डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खाम्ही जिला डिण्डोरी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय ननकू सिंह परस्ते अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग एवं उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला डिंडोरी उपस्थित हुए प्रतियोगिता में लगभग 60 टीम के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने, फाइनल मुकाबला में ईगल स्पोर्ट्स क्लब शाहपुर एवं खाम्ही इलेवन के मध्य खेला गया विजेता ईगल स्पोर्ट्स क्लब शाहपुर एवं उपविजेता खाम्ही इलेवन के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ननकू सिंह परस्ते जी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा परिचय प्राप्त कर पुरस्कार वितरण किया गया। समापन समारोह में रतन सिंह उद्दे वरिष्ठ नागरिक, पहलाद सिंह मरावी पूर्व सरपंच, श्री श्याम सिंह मरावी सामाजिक कार्यकर्ता, भवानी शंकर झारिया जी एवं प्रतियोगिता के आयोजक युवा साथी एवं ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक, माताएं बहने एवं क्षेत्र के समस्त दर्शक बंधु उपस्थित रहे ।