15°C New York
December 27, 2025
ताजा खबर मध्यप्रदेश

विद्युत पोल ना होने के कारण ग्रामवासीयो,को हो रही परेशानी

Feb 23, 2022

CCN/ डिंडोरी ,ब्यूरो ,चंद्रिका यादव

डिंडोरी – जिला मुख्यालय से महज 500 मीटर दूर ही आज भी लोग पुराने अंदाज में अपने घरों में बिजली कनेक्शन लेने को मजबूर है।यहा की स्थितियों को देखने से तो लगता है कि जब जिला मुख्यालय के करीब यह नजारा देखने को मिल रहा है तो ग्रामीण अंचलों में जहाँ आवागमन का साधन ना हो शासन प्रशासन के कर्मचारियों व जन प्रतिनिधि न पहुच पा रहे हो तो वहाँ की स्थितियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।जबकि यहा शासन प्रशासन के कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों का आवागमन होने के बावजूद भी यहा बिधुत पोल न होने से लोगो को बिजली कनेक्शन लेने के लिए स्वयं के द्वारा लकड़ी या पाईप की मदद से विधुत लाईन विधुत पोल से अपने घर तक लाने को मजबूर है।साथ ही साथ इन टेम्परेडी लाईन व्यवस्था से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।

मामला डिंडोरी जिले के नजदीक ग्राम पंचायत देवरा के अंतर्गत संकेत नगर डिंडोरी में लगभग 25 मकान है जहां पर विद्युत पोल ना होने के कारण ग्राम के लोग परेशान है इस समस्या से निजात पाने साकेत नगर की महिलाएं बिजली के पोल लगवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेड पहुचकर आज जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से कलेक्टर महोदय को अपनी समस्याओं से रूबरू कराते हुए बताया है कि विद्युत पोल ना होने के कारण लग भग 200 मीटर लंबी कनेक्शन खींचा गया है जिसमें ग्राम कि लोगों को 200 से300 का बिल भुगतान करना पड़ रहा है 200 मीटर तार लगाने से काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है।लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से कलेक्टर महोदय से अपील की है कि बिजली कनेक्शन में हो रही परेशानियों को देखते हुए पोल लगवाने की कृपा करें।