15°C New York
December 27, 2025
विधायक का आरोप-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से BJP, भाजपा करन कर रही हैं
छिंदवाड़ा

विधायक का आरोप-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से BJP, भाजपा करन कर रही हैं

Aug 8, 2021

छिंदवाडा/तामिया:-आज प्रदेश भर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन खाद्यान्न दुकानों के माध्यम से वितरित किया गया इस कार्यक्रम में विधायक द्वारा आरोप लगाया गया कि पूरे कार्यक्रम का भाजापा करण किया गया है जिस पर विधायक सुनील उइके ने आपत्ति जताते हुए अधिकारियों को चेताया कि आप नोडल हैं आपका काम निष्पक्ष काम करना है आपने कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज किए गए है जिसका खामियाजा अधिकारियों को उठाना पड़ेगा मजबूर होकर हमें अधिकारियों के घर पर भाजपा का झंडा लगाना पड़ेगा क्योंकि तामिया के अधिकारी भाजपा करण के तहत कार्य कर रहे है तहसीलदार और नगर निरीक्षक को विधायक ने सख्त लहजे में चेताया कि आपको 62 वर्ष की उम्र तक नौकरी करनी है आप निष्पक्ष कार्य करें जनपद कार्यालय में विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में नहीं मिली तब आनन-फानन में तहसीलदार तामिया एवं नगर निरीक्षक जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे वहां पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर विधायक सुनील उईके तामिया जनपद उजर सिंग भारती ज्ञापन देने वालों के साथ पर्यवेक्षक जमील खान, सतीश मिश्रा ,गेंदालाल साहू ,नरेश राय, अशोक राय, प्रभु साहू, राजेंद्र ठाकुर ,कामता प्रसाद साहू सहित क्षेत्र के कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

 

तामिया से आकाश मंडराह की रिपोर्ट