15°C New York
December 27, 2025
शासकीय आईटीआई में एनसीसी में प्रवेश भर्ती प्रक्रिया आज
छिंदवाड़ा

शासकीय आईटीआई में एनसीसी में प्रवेश भर्ती प्रक्रिया आज

Nov 7, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाड़ा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (शासकीय आईटीआई) छिंदवाड़ा में नव प्रवेश छात्र (प्रशिक्षणार्थी)को एनसीसी में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर हैं। एनसीसी अधिकारी स्वामी सूर्यवंशी ने बताया कि 8 नवंबर को सुबह 9:30 पर संस्था के मैदान पर कोविड-19 का पालन करते हुए एनसीसी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिसमें छात्रों (प्रशिक्षणार्थी) को 10 वीं की अंकसूची, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति आईएफएससी कोड सहित दो दो प्रतियां साथ लेकर आए। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि ऐसे छात्र जिन्होंने स्कूल लेवल में ए प्रमाण पत्र प्राप्त किया  एवं राज्य या राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।