15°C New York
December 29, 2025
शिववंशी का स्थानांतरण, आजाक्स द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
Chhindwara

शिववंशी का स्थानांतरण, आजाक्स द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

Dec 26, 2025

अधीक्षण यंत्री खुशियाल शिववंशी का स्थानांतरण, आजाक्स द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश विद्युत मंडल (MPEB) में अधीक्षण यंत्री के पद पर कार्यरत श्री खुशियाल शिववंशी के छिंदवाड़ा से जबलपुर स्थानांतरण के अवसर पर जिला अजाक्स संघ, छिंदवाड़ा द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह समारोह आज दिनांक 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को दोपहर 12 बजे अजाक्स कार्यालय छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अजाक्स के अध्यक्ष , पदाधिकारी, सदस्यगण एवं विद्युत मंडल के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने श्री शिववंशी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, अनुशासन और समन्वय बना रहा। उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णयों और कुशल प्रशासन की प्रशंसा की।

इस अवसर पर अजाक्स संघ की ओर से श्री शिववंशी को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्री शिववंशी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में मिला सहयोग उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।

कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। उपस्थित सदस्यों ने श्री शिववंशी के उज्ज्वल भविष्य एवं जबलपुर में सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।