15°C New York
December 27, 2025
श्री सुंदरकाण्ड गु्रप द्वारा ग्राम गुरैया में किया संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ
धर्म

श्री सुंदरकाण्ड गु्रप द्वारा ग्राम गुरैया में किया संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ

Sep 4, 2021
डेंगू के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिये किया ग्रामीणों को जागरूक
छिंदवाड़ा – श्री सुुंदरकांड गु्रप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार की तर्ज पर इस शनिवार को श्री पीयूष सोनी एवं श्रीमति जयश्री सोनी के निज निवास ग्राम गुरैया में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया । गु्रप की नन्ही गायिका गुन्नू उइके एवं मेघा उइके ने गणपति रााखो मेरी लाज  की धुन पर श्रद्धालु झूम उठेे । इस अवसर पर गु्रप के प्रमुख शुुभम कसार, अक्षय ठाकुर, कैलाश उइके, अनय कसार, अभिषेक ठाकुर, टंटू मासाब (ढोलक वादक), किसन झारिया, जय चन्द्रवंशी, संतोष बंशकार, मनोहर रघुवंशी, हर्षित रघुवंशी, अरविन्द सोनी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे, कार्यक्रम समापन पश्चात गु्रप द्वारा ग्रामीणों को जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु जागरूक किया गया और प्रशासन से अपील की कि नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को इस बीमारी से बचाव के लिये जागरूक करें और दवा का छिड़काव किया जाये ।
दिनांक: 04.09.2021     शुभम कसार
    सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा