15°C New York
December 6, 2025
संभाग स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता चयन
छिंदवाड़ा

संभाग स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता चयन

Dec 22, 2021

CCN/डिंडोरी,

डिंडोरी/शासकीय महाविद्यालय अमरपुर के, छात्रा रानी मरकाम का चयनित संभाग स्तर में हुई, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जो डिंडोरी चंद्र विजय महाविद्यालय में 18-12-2021आयोजित की गई थी उसमें अमरपुर महाविद्यालय की छात्रा रानी मरकाम का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता जो 23-12- 2021 को विक्रमादित्य महाविद्यालय जबलपुर में आयोजित होने जा रहा है छात्रा के चयन पर संस्था के प्राचार्य संदीप सिंह क्रीड़ा अधिकारी सचिन तिवारी समेत संस्था के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी ताकि छात्रा प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर सकें…..

ब्योरो चंन्द्रका यादव