Mahesh babu corona positive: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू कोरोना की चपेट में आए पोस्ट शेयर कर लोगों से कि ए अपील

इंटरटेनमेंट डेस्क, corn city news

सार
साउथ अभिनेता महेश बाबू कोरोनावायरस से हुए संक्रमित पोस्ट शेयर कर लोगों से कि वैक्सीन लगाने की अपील

विस्तार

कोरोनावायरस ने एक बार फिर देश भर में लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है रोजाना लाखों की संख्या में लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े बड़े सितारे भी शामिल है अब तक कई बड़े सितारे कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं जिस वजह से सभी घर में क्वारणटाइन हाय वही आप साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं यह जानकारी महेश बाबू ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फ्रेंड्स को दी इस दौरान महेश बाबू ने सभी से वैक्सीन लगवाने की बात भी कही
महेश बाबू ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनका कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है अभिनेता ने लिखा सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बावजूद भी मेरा कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है मुझे हल्के हल्के लक्षण है मैंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर दिया है सभी से अपील करते हुए कोरोनावायरस लगवाने की बात कही और विशेष सावधानी भी रखने को कहा

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.