15°C New York
May 9, 2025
सावन की झड़ी के बीच फीका रहा साप्ताहिक बाजार
ताजा खबर मध्यप्रदेश व्यापार

सावन की झड़ी के बीच फीका रहा साप्ताहिक बाजार

CCN
Aug 4, 2021

CCN/डिंडोरी –  ब्योरो रिपोर्ट

डिंडौरी/ करंजिया विकासखंड के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में सावन माह के प्रारंभ से ही बादल निरंतर बरस रहें हैं जिसके असर से आमजन के जिंदगी की रफ्तार थम सी गई हैं दरअसल सक्रिय वर्षा के चलते कामकाजी लोगों के काम आंशिक रूप से प्रभावित हो रहें हैं वहीं बाहर जाकर काम करने वाले मजदूर गृहिणियों की परेशानी बढ़ गई हैं बारिश के नहीं थमने की वजह से लोग घरों में कैद जैसे हो गए सावन की झड़ी का असर कस्बा में प्रत्येक सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दिखा इस बार बाजार फीकी रही बाजार में अपेक्षाकृत कम संख्या में खरीददार पहुंचे जबकि कस्बा का बाजार आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों के आवयश्कताओं की पूर्ति के लिए प्रमुख बाजार हैं मौसम कोई भी हो यहां सामग्रियों की चाव से खरीददारी करने ग्रामीण पहुंचते हैं परंतु सावन की झड़ी ने बाजार को फीका कर दिया बाजार के सूनेपन से दुकानदार भी निराश बैठे रहें दुकानदारों का मानना हैं कि फिलहाल कृषि कार्य जोरों पर हैं तथा वर्षा ने लोगों के कदमों को बांध दिया हैं आमजन घरों में रहने मजबूर हैं हालांकि अधिक दिनों तक मौसम एक जैसा नहीं रहेगा बहुत जल्द मौसम सामान्य होगा फिर खुलकर व्यवसाय होगा उनका कहना था कि व्यापार में उतार चढाव बना रहता हैं मौसम सामान्य होतें ही बाजारों में रौनक लौटेगी ।